भारतीय मुस्लिम जगत सदा शंकराचार्य जी का आभारी रहेगा कि उन्होंने पवित्र कुरआन की 24 आयतों के पत्रक छापकर नफ़रत फैलाने वाले गुमराहों की अंधेर दुनिया को सत्य के प्रकाश से आलोकित कर दिया है।
वे धन्यवाद के पात्र हैं और उनके साथ ही भाई ऐजाज़-उल-हक़ भी ,
कि उन्होंने इंटरनेट परिवार को ईद पर बेहतरीन ईदी भेंट की।
अल्लाह मालिक, सबका मालिक एक ।
मान लो उसको और हो जाओ नेक ।।
इसके बाद भी कुछ लोग सत्य तथ्य को नहीं मानेंगे, उन्हें शैतान समझना चाहिये। उनका काम फ़ित्ने फैलाना होता है। उनके कुछ आक़ा होते हैं वे उनके प्रति जवाबदेह होते हैं। यह किताब उन गुमराह अफ़वाहबाज़ों की शिनाख्त के लिए भी एक बेहतरीन कसौटी का काम देगी।
शंकराचार्य जी ने बता दिया है कि एक आदर्श भगवाधारी को कैसा होना चाहिये ?
जिसके भी दिल में भगवा रंग के लिये आदर है, उसे उनका अनुसरण करना चाहिये ताकि आने वाले कल में कोई किसी भी रंग को आंतकवाद से जोड़ने की धृष्टता न कर सके।
9 comments:
अच्छी पोस्ट
स्वामी जी का भी धन्यवाद और एजाज भाई का भी धन्यवाद
अच्छी खबर अब यह है की स्वामी जी की यह पुस्तक अब भारत जनसेवा प्रकाशन, नई दिल्ली ने अच्छे तरीके से प्रकाशित की है.इस किताब को मंगवाने के लिए इन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है- 09212117559, 09212567559
और जल्दी ही यह पुस्तक अँग्रेज़ी,उर्दू में आएगी, स्वामी जी नेकदिल इंसान है और वे पूरे मुल्क में इस्लाम के संदेश को लोगों को बता रहें.
स्वामी जी का भी धन्यवाद और एजाज भाई का भी धन्यवाद,
मैं स्वामी जी से मुलाक़ात कर चुका हूँ , स्वामी जी एक नेक दिल इन्सान हैं,
NICE
बेस्ट
वंदे ईश्वरम का नया अंक मगाँने के लिए अपना पता vandeishwaram@gmail.com पर email करें
एक बार फिर आपकी बेहतरीन पोस्ट पढ़ी अच्छा लगा
एक किरदारे- बेकसी है माँ
जिंदगी भर हँसी है माँ ।
Post a Comment